स्वामी देव अमृता के प्रवचनों से श्रद्धालु हुए आनंदित, हरे कृष्णा हरे कृष्ण के जयकारों से गुंजा आकाश, श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
हर साल की तरह इस साल भी रविवार दोपहर को मेलबर्न सिटी से इस्कॉन टेंपल कमेटी की तरफ से हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा कीर्तन का आयोजन विक्टोरिया स्टार क्रूस पर किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में हरि भक्तों ने इस कीर्तन में भाग लिया।
स्वामी देवअमृता ने श्री भागवत गीता के प्रवचनों से संगतो को आनंदित किया। भगवान कृष्ण के अनुसार कर्म पर विश्वास एवं बढ़िया कर्म करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान कीर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा हरि गोविंद गोपाल के भजनों पर आनंदित होकर नाच किया।
स्वामी देव अमृता के प्रवचनों से क्रूस का माहौल हरि भक्ति मय से हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम के जयकारों से आकाश गूंज उठा।
वहीं छोटे बच्चों की तरफ से श्री राधा कृष्ण की सुंदर पेंटिंग्स बनाई गई।
वहीं कीर्तन में मौजूद लोगों ने हरि भक्ति से जुड़े कई सवाल स्वामी जी से किया। स्वामी देव अमृता ने लोगों को बहुत ही सरल ढंग से उनके सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान प्रबंधको की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध भी किया गया। यहां पर नित्यानंद जी, अखिल, अर्जुन , सुमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।