Wed. Jul 23rd, 2025

बटाला ( भनोट)

बी. वी. एन. हाई स्कूल, पुरियां मोहल्ला में नए शैक्षिक सत्र 2024-25 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में और स्कूल संचालन समिति, अध्यापक गण एवम स्कूल के समस्त विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों की सुख, शांति व स्वास्थ्य कामना के लिए नवग्रह पूजा और हवन यज्ञ का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। पंडित दीपक शर्मा एवम सहायक पंडितों ने अपनी ओजस्वी वाणी में मंत्रोचारण कर विधिवत पूजा अर्चन कर सर्व देवी देवताओं का आह्वान किया एवम हवन यज्ञ करवाया। स्कूल के चेयरमैन विनय शर्मा, प्रिंसिपल वर्तिका शर्मा और स्कूल की अध्यापिकाओं व विद्यार्थिओं ने पवित्र अग्नि में आहूतियां डालकर स्कूल की उन्नति और समाज के कल्याण व मंगल की कामना की। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। हवन यज्ञ के बाद सभी बच्चों व स्टाफ में प्रसाद एवम जलपान वितरित किया गया। इस अवसर पर टीचिंग स्टाफ में कामिनी शर्मा, शालिनी गुप्ता, कुलबीर कौर, वीना, अमनदीप कौर, पूजा, पल्लवी, अंजली, संगीता, पूजा शर्मा, मोनिया, जगदीप कौर, कंचन और नेहा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *