बटाला (भनोट )
डॉ: एम.आर.एस. भल्ला डी.ए.वी. स्कूल किला मंडी बटाला का पांचवीं कक्षा का रिजल्ट इस बार भी 100 फीसदी रहा है। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती ऋचा महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित पांचवीं कक्षा के 2023-24 के नतीजों में हमारे स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि बटाला क्षेत्र में हमारा स्कूल अपनी अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है। हम डीएवी संस्था के अनुसार वैदिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कविश ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेसिका व नव्या शर्मा ने 97.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा वंश शर्मा ने 97% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।