Sat. Jul 26th, 2025

भाजपा हाईकमान द्वारा दिनेश सिंह बब्बू को लोक सभ
बटाला (भनोट/ आदर्श तुली)

 


लोक सभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व विधायक और सीनियर भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू को लोक सभा हलका गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित करके प्रशंसनीय फैसला लिया गया है और पार्टी के इस फै सले को लेकर पार्टी वर्करों में भारी खुशी की लहर पाई जा रही है। इन विचारों का प्रगटावा पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष हरसिरमन सिंह हीरा वालिया और मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने संयुक्त तौर पर किया।

उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह बब्बू बहुत ही सूझवान और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और उनके पास राजनीति का लम्बा अनुभव है जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी हाईकमान द्वारा उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा मेहनती और अनुभवी नेताओंं व वर्करों को बनता मान सम्मान देकर निवाजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने दिनेश सिंह बब्बू को लोक सभा हलका गुरदासपुर की टिकट देकर वर्करों का मान बढ़ाया है और अब वर्कर उनकी जीत को सुनिश्चित बनाने हेतु कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे और पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाया जाएगा। पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल दौरान केन्द्र सरकार द्वारा देश और देशवासियों की भलाई हेतु अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और बिना किसी पक्षपात के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ जमीनी स्तर तक मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही बाकी रहते उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जाएगी और इन चुनावों में भाजपा अपने दम पर राज्य की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत अर्जित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *