टारगेट पोस्ट , बटाला (भनोट)
अग्निहोत्री जठेरो की मेल को लेकर ज्योति अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मीटिंग हुई | ज्योति अग्निहोत्री ने बताया कि अग्निहोत्री जठेरो की वार्षिक मेल 7 अप्रैल रविवार को गांव मुरादपुरा (धन्दोई)तहसील बटाला जिला गुरदासपुर में मनाई जा रही है | इस मौके सुबह 9 से 10 बजे तक हवन यज्ञ होगा और 10 से लेकर 1 बजे तक गायक गगन जी एंड पार्टी पंडोरी वाले द्वारा संगतों को हरी भजन सुनाकर निहाल किया जाएगा | इसके उपरांत संगतों में अटुट लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा |
ज्योति ने सभी अग्निहोत्री परिवारों से अपील कि सभी अपने परिवारों सहित मेल में पहुंच कर अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करे और मेल की रौनक को बड़ाए| इस अवसर पर श्री अमरजीत अग्निहोत्री,रमन अग्निहोत्री,प्रेम अग्निहोत्री, बलविंदर अग्निहोत्री ,शामसरुप अग्निहोत्री, दविंदर अग्निहोत्री, नरसिंह लाल अग्निहोत्री, कपिलदेव अग्निहोत्री, मनोहर अग्निहोत्री, शोर
अग्निहोत्री, रणजोध अग्निहोत्री, बिटू अग्निहोत्री, कमल अग्निहोत्री,रोहित अग्निहोत्री, संजीव अग्निहोत्री , ओम अग्निहोत्री ,चंदन अग्निहोत्री, सोनू अग्निहोत्री, पपन अग्निहोत्री, गगन अग्निहोत्री ,संदीप अग्निहोत्री, रणदीप रिंपी और समस्त अग्निहोत्री परिवाररिक मेंबर मौजूद थे |