भाजपा से उम्मीदवार दिनेश बबू, पूर्व सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी अपना चुकी है बगावती सूर, बब्बू मजबूत कैंडिडेट, लेकिन दोनों नेताओं की नाराजगी से पठानकोट से सुजानपुर तक हल्के में वोट बैंक पर पड़ सकता है असर
मेलबर्न/ पंजाब ( आजाद शर्मा)
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पंजाब भाजपा ने चाहे पंजाब में 6 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों पर ऐलान कर दिया है। वहीं , फिलहाल गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्ण सलारिया ने कहा की भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। उन्हें किसी से कोई नाराजगी नहीं है। वह किसान एवं स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं। लोकसभा हलका गुरदासपुर के लोगों की सभी समस्याओं से परिचित है। लोकसभा का चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह से ही लड़ेंगे और इस बार जीतेगे भी। स्वर्ण सलारिया की दहाड़ से कुछ इस तरह प्रतीत होता है कि वह कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से एक हफ्ते का समय मांगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े सनातनी बाबा रामदेव को गुरदासपुर में बुला चुके हैं। सलारिया के बिना पत्ते खोले इस ऐलान से गुरदासपुर की सियासत में हड़कंप मच गया। अब देखना होगा कि आने वाले समय में सलारिया किस चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं।
वहीं, पूर्व सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी टिकट न मिलने से बगावती सुर अपना चुकी है। फिलहाल पिछले दो दिनों से उनके द्वारा मीडिया एवं समर्थकों से दूरी बनाई हुई है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा हाईकमान कविता खन्ना से संपर्क बना रही है।