कल से शुरू होंगे धार्मिक सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड 10 दिवसिय धार्मिक दौरे पर
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज जी का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर मेलबर्न एयरपोर्ट पर विभिन्न विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
संत त्रिलोचन दास महाराज अपने ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड 10 दिवसिय धार्मिक सम्मेलन दौरे पर पहुंचे हैं । श्रद्धालुओं ने संत त्रिलोचन दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। कल यानी शुक्रवार दोपहर बाद से उनके धार्मिक सम्मेलन शुरू होंगे। यहां पर सूरज हांडा, दीप चौधरी,विकास भारद्वाज, दिलबर सिंह बैंस (कनाडा), एचपी भारद्वाज , चंद्र शर्मा, विशाल शर्मा, सौरभ दत्ता, अंकित शर्मा, शिवस हांडा व अन्य मौजूद रहे।