बिना अच्छे कर्मों के सत्संग में नहीं लगती हाजिरी, हर जीव का जन्म हरि नाम सिमरन के लिए हुआ
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
गुरु के आशीर्वाद से ही भगवान भक्त के घर में आते हैं। गुरु नानक देव ने गुरु के विचारों पर चलने की प्रेरणा दी है। मेलबर्न के लेवरटन में सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज ने कीर्तन दौरान श्रद्धालुओं को भगवान का गुणगान करने की प्रेरणा दी।
संत त्रिलोचन दास महाराज ने कहा कि शबरी को उसके गुरु के आशीर्वाद से नारायण रूप में भगवान राम के दर्शन हुए थे। संत तरलोचन दास ने कहा कि हमें भगवान की भक्ति कर भगवान से जुड़ना चाहिए। भगवान का आशीर्वाद जिस पर है वह सबसे बड़ा अमीर है। अपने कर्मों पर ध्यान दें। क्योंकि आप जैसा कर्म करेंगे आपको वैसा ही भोगना पड़ेगा।
गुरु ग्रंथ साहब एवं हिंदू शास्त्रों में बताए गए हुए विचारों को अपना कर अपनी जिंदगी को सफल बनाएं। बिना कर्मों से आप सत्संग में भाग नहीं ले सकते। भगवान की कृपा से ही हरि नाम कीर्तन में हाजिरी लगती है। भगवान से इतना प्रेम करो कि अगर भविष्य में आप पर कोई मुसीबत आती है तो हरी जी अपना सिहासन छोड़ आपकी मदद के लिए आए। हर एक जीव का जन्म हरि नाम के लिए हुआ है। कीर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संत त्रिलोचन दास महाराज के प्रवचनों का आनंद लिया। नानक नाम चडदी कला तेरे भाने सरबत दा भला के जयकारों से श्रद्धालु निहाल हुए। यहां पर दास दीप चौधरी, चंद्र शर्मा, एचपी भारद्वाज, विशाल शर्मा, दिलबारा सिंह बैंस, सूरज हांडा ,शिवास हांडा , यशपाल वासुदेवा, योगेश बेरी , कोहली, पूनम अरोड़ा, हंसा सिंह, राहुल बब्बर, जगमोहन सिंह, मनजीत सिंह ,ऐशदीप कौर, अंकित शर्मा व अन्य मौजूद रहे।