मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया में राम भक्तों के लिए एक सुखद एवं अच्छी खबर आई , जब लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के कोने कोने में अपनी संस्था धर्मा एंड राघा सुंदरकांड परिवार की तरफ से 751 बार निशुल्क राम भक्तों के घरों में श्री सुंदरकांड पाठ करवा कर सेवा निभाई गई।
जानकारी देते हुए धर्मा एंड राधा सुंदरकांड परिवार के संचालक मित्तल भाई रुपारेलिया ने बताया कि उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है कि उनकी सोसाइटी की तरफ से आस्ट्रेलिया में राम भक्तों के घरों में निशुल्क श्री सुंदरकांड पाठ करवाने की सेवा को 14 साल पूर्ण होने एंव 15 साल की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 751 बार राम भक्त के घरों में निशुल्क सुंदरकांड पाठ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का मुख्य लक्ष्य ही लोगों को भगवान राम एवं दादा हनुमान के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि भगवान की तरफ से मिली सेवा को वह इसी तरह भगवान के आशीर्वाद से निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों का टारनेट में बहन लक्ष्मी ने अपने घर में ग्रह प्रवेश की खुशी में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था। उनके घर में किए गए श्री सुंदरकांड पाठ से उनकी सोसाइटी को 15 साल शुरु हो चुका है।