भारतीय दूतावास से गिरीश काव्या व प्रधान कुलवंत जोशी ने सभी संस्थाओं का किया धन्यवाद
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
श्री दुर्गा मंदिर मेलबर्न में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में करीब 30 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।
वहीं बच्चों ने देश प्रेम व देशभक्ति के गीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय दूतावास से गिरिश सिंह काव्या पहुंचे। कार्यक्रम में 30 संस्थाओं ने भारत के सभी राज्यों की सभ्यता को परेड में अपनी कला से दर्शाया। मंच का संचालन योगेश भट्ट एवं प्रमोद तोमर ने बाखूबी से किया।
परेड में सभी के हाथों में तिरंगे झंडे भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारों से आकाश गूंज उठा। भारतीय दूतावास से गिरीश सिंह काव्या ने परेड की सलामी ली। वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी ने कहा कि यह अपने अब मंदिर कमेटी की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं का धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यक्रमों से बच्चों को अपने देश के प्रति जागरुकता मिलती है बच्चों का देश के प्रति प्रेम बढ़ता है। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवम समाज की बेहतरी के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी करवाए जाते रहेंगे।
परेड में ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया, वैदिक ग्लोबल, दिव्या ज्योति जागृती संस्थान ,हरियाणवी एसोसिएशन , विवेकानंद सोसायटी, ओम फाउंडेशन से प्रीति धीमान , आस्था ग्रुप से रितु सेठी सहित अन्य संस्थाओं ने भाग लिया।
यहां पर ऋषि प्रभाकर , प्रदीप महेंद्ररता, शंकर चावला, केतन राजपाल, राकेश रायजादा ,एचपी भारद्वाज ,चंद्र शर्मा, मोनिका रायजादा, पूनम अरोड़ा, पंकज शर्मा ,दविंद्र कालिया, दीपक कालिया, हरिंदर , कैप्टन सुभाष चौहान, दिलशेर सिंह, विकास शर्मा, सुमित देवेंद्र कुमार अनमोल पंडित विकास विशिष्ट ,आशना शर्मा ,मनीषा शर्मा ,केशव शर्मा ,जेसिका शर्मा , सोनीला शर्मा ,अनु शर्मा ,भव्य शर्मा, सरयू भारद्वाज , अंशुमन शर्मा , लविश बंसल, चित्रा, सोनम, अनमोल वर्मा, सपना वर्मा व अन्य मौजूद रहे।