आश्रम के शुभारंभ से पहले वीरवार सोसाइटी की तरफ से करवाया जा रहा हवन यज्ञ– प्रबंधक माहिर शर्मा शिवाली शर्मा
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (वैरीबी )में हरिओम सोसाइटी की तरफ से पूजनीय संत आसाराम बापू जी के एक आश्रम का जल्द शुभारंभ किया जाएगा। आश्रम के शुभारंभ से पहले संत आसाराम बापू के अनुयायियों की तरफ से वीरवार को सुबह वैरीबी में हवन यज्ञ करवाया जा रहा है। यह जानकारी हरिओम सोसाइटी के प्रबंधकों माहिर शर्मा, शिवाली शर्मा ने दी । प्रबंधकों ने बताया कि उनकी हरिओम सोसाइटी की तरफ से आश्रम के शुभारंभ के लिए पूजनीय संत बापू आसाराम जी को विनती पत्र भेजा गया है। जब ही उनका आदेश होगा तब आश्रम का शुभारंभ किया जाएगा। यहां पर मुकेश भाटिया ,अनमोल भाटिया, अपइंदर ,सविकी, राजीव, कुणाल ,सोनिया गुंबर रविकांत गुंबर, भोरवि गुंबर, रेकांत गुंबर व अन्य मौजूद रहे।