Wed. Jan 21st, 2026

 

फिल्मी मैदान में चाहे सनी देओल ने लोगों का जीता दिल लेकिन सियासी मैदान में कार्यशाली शून्य के बराबर

दिल्ली / गुरदासपुर टारगेट पोस्ट।

 

गुरदासपुर से भाजपा के सांसद एवं अभिनेता सनी देओल ने 2024 यानी अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। सनी देओल का चुनाव ना लड़ने से विरोधियों को भाजपा पर तंज कसने का एक सुनहरी मौका मिल गया है। क्योंकि गुरदासपुर के लोगों ने सांसद सनी देओल को लाखों की लीड से जिताया था।

लेकिन सनी देओल का जीतने के बाद एक बार भी हल्के में ना आने से वोटरों में काफी रोष पाया जाता रहा है।  देओल के चुनाव ना लड़ने के ऐलान से भाजपा को अगले चुनाव में ठोस रणनीति तैयार करनी होगी। क्योंकि वैसे ही पंजाब में भाजपा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है लेकिन पंजाब में किसान कानून बिलों का विरोध अभी भी किसानों के मन में है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक भाजपा कमजोर अवस्था में है। बता दे की 2019 लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा को दो लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन तब भाजपा अकाली दल ने गठबंधन के दौरान जीत हासिल की थी। आने वाले दिनों में सांसद सनी देओल का चुनाव न लड़ने का मामला राजनीति में सक्रिय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *