गुरदासपुर/ कलानौर ( वरिदर)
लोकसभा हलका गुरदासपुर के भाजपा उम्मीदवार दिनेश बबू का कलानौर में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा व जम्हूरि किसान सभा द्वारा जिला प्रधान हरजीत सिंह काहलो ,अश्विनी कुमार गुरदीप सिंह ,सरदूल सिंह , सुखविंदर सिंह ,व अलग-अलग जैथैबदिंयो केआगूयो को पुलिस के सैक़डे जवानों द्वारा भाजपा उम्मीदवार की रैली में जाने से रोका जा रहा था लोकसभा हलका गुरदासपुर उम्मीदवार दिनेश बाबू कि बुधवार को कलानौर फेरी मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अन्य जथैबदिंयो द्वारा नेशनल हाईवे गुरदासपुर रोड पर कड़ा विरोध किया गया ।
कलानौर नेशनल हाईवे पर पुलिस द्वारा सैकड़ोजवानों समेत नाकाबंदी की गई थी इस मौके जम्हूरि किसान सभा के जिला प्रधान हरजीत सिंह का काहलो और अलग-अलग जैसे बंधिया के आगूयो को पुलिस के जवानों द्वारा भाजपा उम्मीदवार की रैली में जाने से रोका जा रहा था और इस मौके पर पुलिस व किसान आगूयो में बहस भी हो रही थी किसानों व किसान जथै बदिंयोद्वारा द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही थी