विजय प्रभाकर –बोले– सम्मान देने के लिए प्रशासन का आभारी, एक ही लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, मेरे साथियों का मुझे हर बार सहयोग देने के लिए उनका दिल से धन्यवाद
पंजाब /बटाला (चरणदीप बेदी/ राज शर्मा)
निष्काम समाज सेवा सोसायटी के प्रधान एवं ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के पंजाब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्राह्मण नेता विजय प्रभाकर को उनके समाजहित कार्यशाली के मद्देनजर 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एसडीएम बटाला शैरी भंडारी एवं डीएसपी सिटी ललित शर्मा ने प्रशंसा पत्र भी सम्मानित किया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित हुए विजय प्रभाकर ने कहा कि उनकी कार्यशैली को देखकर एसडीएम बटाला एवं बटाला प्रशासन की तरफ से उन्हें जो सम्मान दिया गया है उसके लिए सदा ही बटाला प्रशासन के आभारी रहेंगे। विजय प्रभाकर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। विजय प्रभाकर ने कहा कि उन्हें मिले सम्मान के लिए वह अकेले हकदार नहीं है बल्कि उनकी सारी टीम इसके लिए हकदार है। विजय प्रभाकर ने कहा कि जल्द ही जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशाल कार्यक्रम करवाया जाएगा। बता दें कि विजय प्रभाकर बटाला में एक प्रभावशाली चेहरा है। प्रभाकर कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। करोना कॉल में विजय प्रभाकर ने अपने संगठनों की तरफ से करीब 2700 लोगों को राशन सामग्री मुहैया करवाई थी। यहां पर एसडीएम बटाला रीडर सुंदर शर्मा मौजूद रहे।