Tue. Jul 29th, 2025

समाज को शिक्षित करना मुख्य उद्देश्य, देश की उन्नति में समाज का शिक्षित होना अनिवार्य — प्रधान लक्की शर्मा

गुरदासपुर/ बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसाइटी (रजि:) बटाला की तरफ से मिशन फ्री एजुकेशन की शुरुआत 2018 में की गई थी । सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य था कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते ऐसे बच्चो को शिक्षा देने के लिए संस्था की तरफ से ऐसे बच्चो की शिक्षा का पूरा खर्चा संस्था की तरफ से किया जाता है ।

ताकि हर एक बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। जिसके तहत हर वर्ष नए बच्चे इस मुहिम में शामिल किए जाते है इस वर्ष (2024-25) में 7 बच्चो की शिक्षा की जिम्मेवारी ली और 24 बच्चे मिशन फ्री एजुकेशन के साथ पहले के जोड़े गए थे |सोसाइटी की तरफ अब 31 बच्चो की की शिक्षा का खर्चा उठाया गया है। इस मिशन में श्याम परिवार ने संस्था का सहयोग किया। आगे भी इसी प्रकार हर साल नए बच्चे मिशन फ्री एजुकेशन के साथ जोड़े जाएंगे। ताकि समाज में सभी बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब बने और वो भी समाज की सेवा में अपना योगदान दे ।

हमारा मुख्य उदेश्य बच्चों को एक उज्वल भविष्य देना है |सेफ ह्यूमन लाइफ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मिशन फ्री एजुकेशन “स्वर्गीय श्रीमती रमेश भंडारी जी” के नाम क्योंकि इन्होंने अपना पूरा जीवन लोगो की सेवा में लगाया संस्था की तरफ फ्री एजुकेशन अब से “स्वर्गीय श्रीमती रमेश भंडारी जी” के नाम पर चलाई जाएगी। ताकि हम सभी उनके दिखाए हुए मार्ग पर चल कर लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद करे। इस मौके पर चेयरमैन हनी महाजन ,प्रधान लक्की शर्मा ,उप प्रधान विक्की भंडारी ,रजत भंडारी,सेक्रेटरी पंकजअग्रवाल,जनरल ,सेक्रेटरी आशीष महाजन,ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद चड्डा,कैशियर राकेश अग्रवाल,प्रोजेक्ट इंचार्ज गौरव सहगल,विकास अग्रवाल,साहिल गोयल,वरुण पंडित, कुणाल अग्रवाल, नरेश गोयल,महेश ,गौरव अग्रवाल,लखन ,विक्रमजीत,विकास शर्मा, पराग अग्रवाल, ब्लड इंचार्ज मोहित ,गोपाल बंसल ,नकुल शिंगारी , करण, लवीश अग्रवाल , साथिक,जतिन जरेवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed