Tue. Jul 29th, 2025

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लोकसभा उम्मीदवार सुखजिंदर रंधावा एवं पूर्व मंत्री तृप्त राजेंद्र बाजवा ने जोसेफ को करवाया शामिल, जोसेफ -बोले– अपना घर अपना होता है, मोदी सरकार में हुए मणिपुर कांड को नहीं भूले

गुरदासपुर ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

लोकसभा गुरदासपुर हल्के में कांग्रेस को दिन – प्रतिदिन बल प्राप्त हो रहा है। आए दिन नेतागण अन्य पार्टी  छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी कर रहे हैं। शनिवार देर शाम को कांग्रेस को उसे समय भारी बल मिला।

जब माझा के वरिष्ठ अकाली चेहरा रोशन जोसफ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदरसिंह रंधावा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्ति बाजवा की अध्यक्षता में अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने रोशन जोसेफ का पार्टी में सिरोपा डालकर स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोशन जोसफ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा समाज मणिपुर हिंसा नहीं भुला। उन्होंने कहा कि उन्होंने घर वापसी की है। आखिर अपना घर अपना ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed