Mon. Jul 28th, 2025

बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

ब्राह्मण सभा रजि एवं ब्राह्मण सभा यूथ विंग की संयुक्त तीसरी बैठक (गीता भवन) सनातन धर्म मंदिर चक्करी बाजार में बलदेव पराशर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान राम लाल अपने साथियों के साथ पहुंचे। बैठक में ब्राह्मण बंधुओं ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाने का प्रस्ताव रखा।

ब्राह्मण सभा (यूथ विंग) के प्रधान विकास शर्मा ओर चैयरमैन महंत अमित शाह ने आने वाली अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर अयोध्या में श्री राम मन्दिर के 500 वर्ष के इतिहास पर कलाकारों द्वारा नाटक कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा। इस दौरान सीनियर ब्राह्मण सभा, यूथ विंग के सभी सदस्यों ओर वेद मन्दिर की सारी टीम विजय पहलवान ने अयोध्या के इतिहास का कार्यक्रम आर डी खोसला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाने पर सहमति जताई । बलदेव पराशर ने कहा कि मुझे मेरी यूथ विंग की टीम पर गर्व है ओर यूथ विंग ने कम समय में बटाला में अपने कार्य ओर मेहनत से नाम बनाया है ।  यहां पर सुनील युमन, विजय शर्मा, हरि ओम जोशी, कमल शर्मा, राजेश जोशी, रोहित शर्मा, एडवोकेट दीपक, चेतन शर्मा, रूबी शर्मा, रोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed