हरि नाम वाहेगुरु का जाप करने से भगवान का चढ़ता है नूर— संत त्रिलोचन दास महाराज
टारगेट पोस्ट, न्यूजीलैंड।
शनिवार दोपहर ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज ने कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया।
वहीं संगतों ने भी सत्संग का खूब आनंद लिया। संत त्रिलोचन दास महाराज ने अपने प्रवचनों दौरान कहा कि हरि नाम सत्संग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब हम हरि नाम वाहेगुरु का जाप करते हैं तो भगवान का नूर रंग भक्त पर चढ़ना शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें रोजाना समय निकाल कर भगवान का नाम लेना चाहिए भगवान का नाम लेने से भगवान की ज्योति हमारे अंदर भी जलने शुरू हो जाती है। संत त्रिलोचन दास महाराज ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाती है।
अच्छे कर्मों के कारण ही भगवान की प्राप्ति होती है। भगवान कण-कण में है। हम सबको सभी के अंदर भगवान को देखना चाहिए। यहां पर दीप चौधरी , उर्मिला , विकास भारद्वाज, राहुल बब्बर ,लकी, गुलाम अली ,सौरभ, दविंदर सिंह , कुलजीत सिंह, शिवास व अन्य मौजूद रहे।