भाई हो तो अमृत कलसी जैसा बनी बटाला वासियों के लिए चर्चा का विषय
गुरदासपुर (आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/सुमित नारंग)
आप उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी के नामांकन के दिन आम आदमी पार्टी को उस समय बल मिला। जब भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्ण सलारियां भाजपा छोड़ मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान आप में शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव से पहले ही बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी अधिकतर बटाला वासियों को अपना परिवार बनाने में सफल रहे। बटाला के लोग खुद को शैरी कलसी का परिवार मानते हैं। ऐसा दृश्य तब देखने को मिला , जब सोमवार सुबह अमन शेर सिंह शैरी कलसी नामांकन के लिए बटाला से गुरदासपुर के लिए रवाना हुए।
इससे पहले आप उम्मीदवार कलसी अपनी पत्नी एवं भाई अमृत के साथ मां काली द्वारा मंदिर एवं गुरुद्वारा कंध साहिब में नतमस्तक हुए।
फतेहगढ़ चूड़ियां के इंचार्ज एवं चेयरमैन बलबीर सिंह पन्नू अपने हजारों साथियों के साथ अमृतसर बटाला बाईपास पर पहुंचे। अमृतसर बाईपास से आप उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी, चेयरमैन पन्नू एवं अपने हजारों समर्थकों के साथ गुरदासपुर के लिए रवाना हुए।
डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचने से पहले जिला गुरदासपुर की आम आदमी पार्टी लीडरशिप गुरदासपुर के निजी पैलेस में एकत्रित हुए। नामांकन दौरान आप उम्मीदवार कलसी के साथ कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क , चेयरमैन रमन बहल, जिला चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड जगरूप सिंह सेखवां , चेयरमैन बलबीर पन्नू मौजूद रहे।
वहीं , बटाला से हजारों कारों का काफिले का सारा कार्यक्रम आप उम्मीदवार कलसी के छोटे भाई अमृत कलसी एवं सुदीप कौशल की योजना के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगों में भाई हो तो अमृत कलसी जैसा यह बात चर्चा का विषय बनी रही।