1992 में विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार जीत कर चुके दर्ज, बादल परिवार के करीबी साथियों में से एक, पूर्व मंत्री मजीठिया की जीत में रहता अहम योगदान, ग्रामीण क्षेत्र की वोट बैंक का भाजपा को मिल सकता है फायदा
पंजाब/ अमृतसर(आजाद शर्मा/ बीर अमर माहल)
अमृतसर में पिछले दिनों भाजपा को उस समय भारी बल मिला। जब 1992 में मजीठा विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अकाली नेता रणजीत सिंह वरियाम नंगल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ , श्री निवासलु , केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की अध्यक्षता में अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।
भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू को मजीठा हल्का के ग्रामीण क्षेत्रों से पूर्व विधायक रंजीत सिंह वरियाम नंगल के असर रसूख से अच्छा खासा वोट बैंक प्राप्त हो सकता है। बता दें कि पूर्व विधायक रंजीत सिंह पंजाब की राजनीति के साथ-साथ माझा की सियासत में एक अलग पहचान के मालिक है। वरियाम नंगल मरहूम पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के करीबियों साथियों में से एक साथी के तौर पर जाने जाते रहे हैं।
बताते हैं कि वरियाम नंगल का अकाली दल के माझा के जरनैल एवं पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की विधानसभा चुनावों में अहम रोल रहता रहा है। मिली जानकारी अनुसार जल्द ही मजीठा हलके में पूर्व विधायक वरियाम नंगल अपने समर्थकों से भाजपा उम्मीदवार तरुणजीत संधू की विशाल मीटिंग करवाएंगे।