टारगेट पोस्ट ( आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
लोकसभा हल्का गुरदासपुर की सीट पर मुकाबला दिन प्रतिदिन रोमांचक बनता जा रहा है। हर एक पार्टी अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाने के लिए रणनीति तैयार भी कर रही है। इस समय काफी अदला बदलियां भी देखने को मिल चुकी हैं।
लोक सभा हलका गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी की जीत क दावा सियासत में उनकी परछाई कहे जाते वरिष्ठ आप नेता विजय प्रभाकर ने किया है। प्रभाकर ने कहा कि आप उम्मीदवार कलसी को लोग नेता नहीं मानते बल्कि उन्हें अपना बेटा भाई मानते हैं।
इस तरह का प्यार ही उनकी जीत की तरफ इशारा देता है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दिन आम आदमी पार्टी का रोड शो सबसे बड़ा रोड शो बनकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि वह किसी और की बात नहीं करते उनके द्वारा खुद चंद घंटों में 100 कारों का काफिला ले कर आप उम्मीदवार कलसी के नामांकन के दिन सात गुरदासपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रचार द्वारा दौरान देखने में आया है कि हर एक इंसान खुद को शैरी कलसी मानकर उन्हें जीताने में लगा हुआ है।