मेलबर्न/ पंजाब (आजाद शर्मा)
बुधवार देर रात को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के इंचार्ज रवि करण सिंह काहलों की पार्टी से मेंबरशिप रद्द करने के बाद गुरदासपुर की सियासत में हड़कंप मच गया।
रवि करण काहलों पर पार्टी स्तरीय हुई कारवाई की जानकारी गुरदासपुर से अकाल दल के उम्मीदवार डॉ दलजीत चीमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सांझा की। टारगेट पोस्ट के विश्वसनीय सूत्रों अनसार रवि करण सिंह काहलों चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। बहुत ही जल्द वह नई पार्टी के साथ अपनी नई सियासी पारी की शुरुआत करेंगे। सूत्रों अनुसार गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्र लीडरशिप के अध्यक्षता में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
अगर रवि करण काहलों भाजपा ज्वाइन करते हैं तो गुरदासपुर की सीट से भाजपा को भारी बल मिलेगा। क्योंकि रवि करण काहलों का विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां एवं विधानसभा का डेरा बाबा नानक में अच्छा खासा वोट बैंक स्थिर है। पिछले विस चुनाव में महज 450 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था। उनके पिता विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं।