नारंग परिवार के परिजनों ने बेटी अनुष्ठा का मुंह मीठा करवा मनाई खुशी, बेटी की सफलता से परिवार एवं बटाला का नाम रोशन हुआ — वरिष्ठ वकील सुमित नारंग
बटाला आदर्श तुल्ली/ चरणदीप बेदी)
बटाला का नारंग परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। चाहे वकालत हो चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो नारंग परिवार ने अपने ज्ञान एवं अनुभव से एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। आज उसी नारंग परिवार की बेटी अनुष्ठा पुत्री (प्रोफेसर डॉ पुनीत नारंग एवं उनकी पत्नी रसना नारंग) ने दसवीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड में 98.8 प्रतिशत नंबर लेकर गुरदासपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेटी की सफलता के लिए माता-पिता एवं बहन ने मुंह मीठा करवा बेटी को बधाई दी। अनुष्ठा के चाचा एवं बटाला के पत्रकारों के सुरक्षा कवच माने जाते एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब के कानूनी सलाहकार एवं बटाला के वरिष्ठ वकील सुमित नारंग ने कहा कि सबसे पहले वह बेटी अनुष्ठा एवं अपने पूरे नारंग परिवार को बेटी की सफलता के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी ने इस सफलता से बटाला एवं परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने शुरू से ही मेहनत करना सिखाया है एवं जिस कार्य को भी करना है उसे पूरी लग्न के साथ किया जाए। अनुष्ठा ने उसकी इस प्राप्ति के लिए अपने टीचर्स एवं माता-पिता और परिवार के सदस्यों की सपोर्ट को श्रेय दिया है। बता दें कि अनुष्ठा के दादा सीएल नारंग पंजाब के विभिन्न विभिन्न शहरों में सरकारी वकील के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लंबा समय रिटायरमेंट होने के बावजूद भी समाज एवं उनके क्षेत्र में उनका आज भी असर रसूख पहले की तरह कायम है।