मेलबर्न (आजाद शर्मा)
जुलाई का महीना ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सनातनियों के लिए अहम रहने वाला है। मेरी हिंदी कारोबार के मालिक सोनम नैयर की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, ब्रिस्बेन एवं मेलबर्न में सनातन धर्म के हिंदू सम्राट कहे जाते पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के हनुमंत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।
बागेश्वर धाम सरकार ऑस्ट्रेलिया में आने की खबर जैसे ही ऑस्ट्रेलिया में फैली ऑस्ट्रेलिया के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो के लोगों में काफी खुशी वाला माहौल देखने को मिला। ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के व्हाट्सएप ग्रुप में बागेश्वर धाम सरकार का पोस्ट शेयर होने के बाद उनके आगमन के लिए लोगों में काफी उत्साह पैदा हुआ है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कार्यक्रम सबंधी प्रबंधक सोनम नैयर ने बताया कि वह दो-तीन दिन में मेलबर्न में आकर संगठनों के पदाधिकारियों से मीटिंग करेंगे।