काली माता मंदिर में 25 मई शाम को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन, कन्हैया मितल व तानिया खुराना पहुंचेंगे– मुख्य प्रबंधक भावना नाथ पुरी
टारगेट पोस्ट, मेलबर्न (आजाद शर्मा )
अगला सप्ताह मेलबर्न के सनातनियों के लिए बड़ा ही खास रहने वाला है। यह खबर सुनकर सनातनियों में एक अलग सी खुशी देखने को मिल रही है। क्योंकि सनातियों के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक गायक कन्हैया मितल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहुंच रहे हैं।
जानकारी देते हुए मेलबर्न के प्रसिद्ध मंदिर काली माता मंदिर के मुख्य प्रबंधक भावना नाथपुरी ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान बताया कि मंदिर कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी लगातार दूसरी बार श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
25 मई दिन शनिवार शाम 6 बजे श्री श्याम संकीर्तन में सनातनियों के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक गायक कन्हैया मितल एवं भारत से तानिया खुराना ऑस्ट्रेलिया में होने वाले श्री खाटू श्याम संकीर्तन में भगवान खाटू श्याम का कीर्तन एवं भजनों से संगतो को अपनी मधुर आवाज से निहाल करेंगे। भावना नाथपुरी ने सभी सनातनियों को श्री श्याम संकीर्तन में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री श्याम संकीर्तन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।