टारगेट पोस्ट, गुरदासपुर (आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
गुरदासपुर लोकसभा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा की जीत के लिए हर एक कांग्रेसी वर्कर दिन-रात मेहनत कर रहा है। सुखजिंदर सिंह रंधावा पूर्व सांसद भिंडर की तरह जीत दर्ज कर एक नया इतिहास बनाएंगे।
यह शब्द विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के अधिन आते गांव बख्तपुर के मेंबर पंचायत अजीत सिंह ने कहे। अजीत सिंह ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने वर्कंरो के साथ सदा चट्टान की तरह खड़े होते हैं। उन्हें उनके पिता की राजनीतिक लोकप्रियता का भी इस चुनाव में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव बख्तपुर से सुखजिंदर रंधावा को भारी लीड से जीताकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है।