Thu. Jul 24th, 2025

विक्टोरिया कि  लेबर सरकार ने उपचुनाव में नहीं उतारा उम्मीदवार

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विधानसभा हलका वॉरंडाइट
उपचुनाव काफी दिलचस्प देखने को मिला। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा लेबर सरकार ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा ना कर इस उप चुनाव से दूरी बनाई रखी। मौजूदा सरकार की तरफ से उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा ना करना कई तरह के सवाल खड़े करता है। वहीं इस उपचुनाव में लिबरल की उम्मीदवार निकोल वर्नर 32 (वर्षीय) ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार विजेता उम्मीदवार निकोल वर्नर ने ऑस्ट्रेलिया ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार टोमस लाइटवुड (6798) को करीब 14500 मतों से हराया है। वॉरंडाइट
विधानसभा हलके में लिबरल का कब्जा कायम रहा है। बता दे कि पूर्व सांसद रयान स्मिथ ने 31 मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण उपचुनाव हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *