पूर्व मंत्री सेखड़ी बोले– केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फोरलेन सड़क संबंधी दी जानकारी, जल्द बटाला आकर सड़क का उद्घाटन करने का दिया आश्वासन
मेलबर्न / नई दिल्ली ( आजाद शर्मा)
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी बटाला की समस्याओं के हल के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अश्विनी सेखड़ी की मुलाकात बटाला की जनता एवं राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दे कि अश्विनी सेखड़ी माझा की सियासत में एक कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। कांग्रेस में भी शुरू से ही उनका कांग्रेस हाई कमान एवं अब भाजपा हाईकमान में अच्छी पैठ बना रही है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अश्वनी सेखड़ी ने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की गई है। मुलाकात दौरान उन्होंने ब्यास से बटाला व श्री करतारपुर साहब तक जाने वाले चार मार्गीय मार्ग निर्माण पर विचार विमर्श किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को दो भागों में बांटा है। ब्यास से बटाला बाईपास तक 31.3 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 440 करोड़ की लागत एवं बटाला बाईपास से डेरा बाबा नानक 37.8 किलोमीटर तक लंबी सड़क के लिए 519.79 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण 2025 तक मुकम्मल होगा। सेखड़ी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी जल्द ही वह इस सड़क के उद्घाटन के लिए बटाला आएंगे