टारगेट पोस्ट , अमृतसर/ मजीठा ( हरीश कुमार/ बीर अमर माहल)
लोक सभा हलका अमृतसर में भाजपा को दिन प्रतिदिन मजबूती मिलतीजा रही है। पूर्व विधायक रंजीत सिंह वरियाम नंगल की अध्यक्षता में मजीठा हल्का के अधीन आते गांव कोटली में वाल्मिक भाईचारे के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की।
पत्रकारों से बातचीत दौरान पूर्व विधायक वरियाम नंगल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा की नीतियों से लोगों को भाजपा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजीठा हल्के में लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव कोटली के पंचायत मेंबरों सहित करीब 200 लोगों ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों को बनता मान सम्मान दिया जाएगा। यहां पर भाजपा महिला मोर्चा बीबी अमरजीत कौर, चविंडा देवी विक्रम विक्की रानी भंडारी प्रेस सचिव, मेंबर पंचायत लभा सिंह, रवि सिंह, विक्रमजीत सिंह बिको,बिंदर , कुलदीप सिंह, बीबी बीरो व अन्य मौजूद रहे।