बटाला पहुंचे सुखजिंदर रंधावा प्रताप सिंह बाजवा, तृप्त बाजवा– रंधावा बोले कांग्रेसी डरते नहीं, वर्करों के साथ चट्टान की तरह खड़े, प्रताप बाजवा बोले– इस कार्रवाई से कांग्रेस को मिलेगा लाभ, हर एक विधानसभा क्षेत्र से बढ़ेंगे वोट
बटाला (आदर्श तुली चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
बटाला में शनिवार अलसुबह मोदी सरकार एवं भगवंत मान सरकार मुर्दाबाद के रोष के साथ शुरु हुई । जब इनकम टैक्स विभाग की बटाला निगम मेयर सुखदीप सिंह तेजा व पूर्व जिल परिषद चेयरमैन राजेंद्र पप्पू जैंतीपुरिया सहित कुछ चंद कांग्रेसियों पर हुई रेड से बटाला की राजनीति में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने किस विभग की तरफ से रेड की गई है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है।
कांग्रेस नेताओं पर हुई रेड के तुरंत बाद ही पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं गुरदासपुर लोकसभा से उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा, विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री तृप्त बाजवा बटाला मेयर एवं पप्पू जयंती पुरियां के घर पहुंचे। सुखजिंदर रंधावा ने मोदी सरकार और भगवंत मान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी वर्कर किसी से डरता नहीं है। पूरी कांग्रेस मेयर एवं अन्य कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि विपक्षियों की बौखलाहट है इस कारवाई का कांग्रेस को फायदा मिलेगा । हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की वोट बढ़ेगी।