टारगेट पोस्ट, नई दिल्ली।
पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दल के इंडिया गठबंधन का कन्वीनर कौन बनेगा इसे लेकर भारत की राजनीति में सस्पेंस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का कन्वीनर बनने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है सभी को एकजुट करना है। उन्हें किसी भी पद की लालसा नहीं है। बता दें कि विपक्षी दल इंडिया गठबंधन की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक होनी है। इस बैठक में गठबंधन का संयोजक बन सकता है।