पंजाब/ गुरदासपुर ( चरणदीप बेदी, राज शर्मा)
पंजाब के गुरदासपुर में अमृतसर काउंटर इंटेलीजेंस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस जिला बटाला के अंतर्गत आते कस्बा डेरा बाबा नानक के समीप गांव हरूवाल से 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 15 किलो हेरोइन , 7 लाख ड्रग मनी सहित दो कार बरामद हुई है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना है कि उन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाई है।