Sun. Jul 27th, 2025

NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिहार के दानापुर नगर परिषद में तैनात एक इंजीनियर की भी परीक्षा गड़बड़ी में संलिप्तता आई है. इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने दावा किया कि उसने अपने भतीजे अनुराग यादव की भी मदद की थी. अब इस मामले में पुलिस ने अनुराग के बयान दर्ज किए, अनुराग का कहना था कि फूफा ने सेटिंग करवाई थी और उसे कोटा से पटना बुलवाया था. रात में हर प्रश्न का उत्तर रटवाया गया था. वही परीक्षा में आया और 100 प्रतिशत वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे. मेरे पास ये प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही आ गया था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.

ByTarget Post

Jun 20, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *