बटाला (आदर्श तुली / चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
प्रसिद्ध समाज सेवक विनीत कुमार ने लींक वाला तालाब पर लगे कूड़े के ढेरों को निगम के कर्मचारियों से साफ सफाई करवाई ।

वही उनके द्वारा उनके इलाके में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स भी ठीक करवाई। सड़कों पर लगे कचरे के ढेर एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों से राही गीरों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था।

अब लोगों को शुद्ध वातावरण एवं शाम होते ही अंधेरे के कारण आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।
