पंजाब /बटाला ( भनोट )
बटाला में लंबे समय से पुलिस जिला बटाला में डीएसपी पद पर तैनात रहते हुए मानवता की सेवा कर चुके स्वामी गुरदीप सिंह इन दिनों सशक्त पर्यावरण प्रहरी के रूप में उबर कर सामने आ रहे हैं । अपने कार्यकाल में उन्होंने समाज विरोधी अंसरों को नकेल डालकर समाज के लोगों को सदा ही इंसाफ दिलाने की चर्चा पर रहते रहे। पिछले दो सालों से उनके द्वारा प्रकृति की सेवा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अपनी सेवानिवृत्ति के 2 साल के भीतर वह अपने गांव दारापुर से लेकर गलबीवाल तक छे किलोमीटर एरिया में 6000 से ऊपर वृक्ष लगवा कर उनकी सुचारू रूप से देखभाल कर रहे हैं।
राधा स्वामी संप्रदाय से जुड़े स्वामी गुरदीप सिंह ने बताया कि वृक्ष जहां जीते जी इंसान को जीवन भर मुख्त में ऑक्सीजन मुहैया करवाते हैं वहीं उनकी लकड़ी संस्कार के समय भी काम आती है इसलिए इंसान को वृक्षों की कदर करनी चाहिए ।
प्रत्येक वर्ष मानसून में जंगलात विभाग के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं की ओर से पंजाब में लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं लेकिन देखभाल सही न होने की वजह से अधिकतर पौधे उनमें से सूख जाते हैं इसलिए पौधे लगाने वाली सभी संस्थाओं को उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए तभी हम पंजाब सहित पूरे भारत को हरा भरा रख सकते हैं।
सेवानिवृत्ति डीएसपी स्वामी गुरदीप सिंह ने एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति चार वृक्ष हैं जबकि पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक व्यक्ति 28 वृक्ष सभी पंजाबीयो को एक जुट ता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए वृक्ष ही एक ऐसा साधन है जो प्रकृति और मनुष्य के बीच निकटता बनाए रखता है।
प्रतिवर्ष धान की नाड को आग के हवाले करने वाले किसानों पर बरसते हुए सेवा निवृत डीएसपी स्वामी गुरदीप सिंह ने कहा कि गुरु साहिबान हमें पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत् का संदेश देते हैं जबकि अन्नदाता कहलाने वाला अधिकतर किसान धान की नाड को आग लगाकर गुरुओं के हुकुम की अवहेलना कर रहा है।
30 जून 2022 को रिटायर हुए डीएसपी गुरदीप सिंह अब तक 6000 पेड़ लगा चुके हैं। जिनमें प्रमुख पीपल, आम, नीम, जामुन, बरगद, श्वाजन, हरड, बेहरा , आमला ,अर्जुन शाल इत्यादि प्रमुख है ।