कलानौर, 13 जुलाई (वरिंदर बेदी)-
गुरदासपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा आज पहली बार कलानौर के मतदाताओं और समर्थकों का शुक्रिया अदा करने पहुंचे ।कलानौर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश कुमार टोनी सच्चर और प्रदीप सच्चर के घर पहुंचे, उनका सच्चर परिवार ने जोरदार स्वागत किया और सच्चर परिवार ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उनसे आगामी उप चुनाव के लिए कमर कसने को कहा।
इस अवसर पर सांसद सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी बाबा बोहर शाह मेहता महल्ला में माथा टेका, जहां उन्हें सिरोपाओ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार टोनी सच्चर, प्रदीप सच्चर, किंसुक सच्चर, मोनू वर्मा, काका महादेव सहित अन्य लोग मौजूद थे। , अरुण तुली, सुरिंदर सोई, रोजी ढींगी, जीवन शर्मा, कमल, संदीप कौशल, काका सैनी, सुरेश सोई, अश्वनी शर्मा, वरिंदर सिंह, बाबा रवि, कमलजीत बेदी, बाबा रामा, हरविंदर सिंह अलावलपुर गुरनाम सिंह बरीला सुनील पुंज प्रभशरण सिंह रोसे इसके अलावा शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।