डेरा बाबा नानक,17 बेदी जुलाई (वरिंदर) –
चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डेरा बाबा नानक गुरदासपुर मार्ग पर कलानौर के नजदीक आज दिनदहाड़े दो लुटेरे एक बुजुर्ग से 20 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलवंत लाल कलानौर ने बताया कि वह अपनी घोड़ा बग्गी पर गांव रोसे पकीवां की और जा रहा था कि कलानौर से डेरा बाबा नानक मार्ग पर पहले मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और दोनों युवकों ने कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ भी है वह निकाल कर हमें दे दो लुटेरों से डरकर जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिये, तभी दोनों युवक छीनकर रफू चक्कर हो गए। कुलवंत लाल ने बताया कि लूट की सूचना तुरंत पुलिस थाना कलानौर को दी गई है इस पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही लुटेरों को ढूंढ कर उस पर बनती कानूनी कार्रवाई करेंगे।