डेरा बाबा नानक, 17 जुलाई (वरिंदर बेदी)-
पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर थाना डेरा बाबा नानक और सांझ केंद्र की टीम द्वारा सीमावर्ती गांव शाहपुर जाजन के गुरुद्वारा श्री कोठरी साहिब में नशे प्रति नौजवानों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
आयोजित सेमिनार में एसपी हेड क्वार्टर बटाला मैडम जसवंत कौर और थाना डेरा बाबा नानक के एस.एच.ओ. बलविन्दर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। एसपी हेड क्वार्टर बटाला मैडम जसवंत कौर और एस.एच.ओ. बलविन्दर सिंह का गाँव के प्रमुख लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए एसपी मैडम जसवंत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार, डीजीपी साहब और एसएसपी साहब के निर्देशानुसार हम गांव-गांव जाकर लोगों को नशे प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोगों से कहा जा रहा है कि वह जो लोग नशा करते हैं या नशा बेचते हैं उनके बारे में हमको बताया जाए ताकि उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें नशे से छुटकारा दिलाया जा सके और हमें उनके बारे में जानकारी दी जाए ताकि हम सभी को नशे से दूर कर फिर से रंगला पंजाब बना सकें। क्योंकि जो बच्चे नशे के आदी होते हैं, उन्हें जब घर से पैसे नहीं मिलते तो वे अपराध करते हैं, अगर जनता हमारा साथ दे तो ही हम नशे को रोकने के लिए इन चीजों पर काबू पा सकते हैं और हम गांव-गांव जाकर उनका सहयोग ले रहे हैं। लोग पंजाब में बह रही नशे की छठी नदी को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें ताकि नशे की गिरफ्त में आ रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। सेमिनार में पहुंचे उच्चअधिकारियों द्वारा इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय पंजाब में गर्मी बढ़ रही है। उससे बचने के लिए हमारा कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करें, जिससे प्रदूषित वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ होगा और हम कई भयानक बीमारियों से बच सकते हैं।