Sun. Jul 27th, 2025

बटाला (आदर्श तुली/ चेतन शर्मा/ चरणदीप बेदी/ सुनील युम्मन)

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत, लायंस क्लब बटाला संगम सर्वा ने क्लब संरक्षक लायन रविंदर सोनी और अध्यक्ष लायन के सहयोग से इंदर मार्केट, डेरा रोड में 25 जरूरतमंद लड़कियों को प्रमाण पत्र और लेडीज सूट वितरित करने के लिए एक भव्य और प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया।

जगतपाल महाजन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें शहर के चार प्रसिद्ध क्लब लायंस क्लब बटाला स्माइल, डाॅ. समारोह के मुख्य अतिथि गगन खिंडिया, लायंस क्लब बटाला फतेह से अध्यक्ष शशि ढल्ल और कमलजीत सिंह मथारू, लायंस क्लब बटाला संगम और लायंस क्लब बटाला एक्शन सर्व से अध्यक्ष मंजीत सिंह सोनू और उपाध्यक्ष दलजीत सिंह लाडी आदि पहुंचे।

डिस्ट्रिक्ट 321-डी से वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 लाइन वी. एम। गोयल थे इस दौरान लायंस क्लब संगम सर्व के उपाध्यक्ष लायन संजीव मेहता, सचिव लायन रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन राजिंदर शर्मा, प. आर। ओह लायन जतिंदर सैमी, लायन सुरजीत सिंह, लायन लवप्रीत सिंह काहलों, लायन राकेश टुली, लायन सुरिंदर सिंह रियाड़, लायन लाली मथारू, लायन बंसल और लायन दलजीत सिंह भी पहुंचे समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि लायन वी. से हुई। एम। लायंस क्लब संगम सर्वा ने गोयल सहित विभिन्न क्लबों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने आई लड़कियों ने प्रभु वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं संरक्षक लायन सोनी और अध्यक्ष लायन जगतपाल ने मुख्य अतिथि लायन गोयल का परिचय सिलाई केंद्र में प्रमाण पत्र लेने आई लड़कियों से कराया. और उपस्थित सिलाई शिक्षिकाओं ने अपना परिचय देते हुए समाज में उनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फिर लायंस क्लब संगम सर्वा द्वारा पिछले वर्ष किए गए सामाजिक परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली और बताया कि यह शुरुआत में पहला सामाजिक प्रोजेक्ट है। वर्ष 2024-25 अध्यक्ष जगतपाल महाजन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें गुरु लाल जी सेवा संगठन के सहयोग से सिलखाई कोर्स पूरा करने वाली 25 जरूरतमंद लड़कियों को मुख्य अतिथि लायन गोयल व अन्य द्वारा प्रमाण पत्र व लेडीज सूट वितरित किये गये। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति जो क्लब का बहुत ही सराहनीय प्रयास है इसके बाद बोल रहे हैं. डी जी-1 लाइन भी. एम। गोयल ने कहा कि वह इस क्लब द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले सामाजिक प्रोजेक्टों से पूरी तरह खुश हैं और वह दिल से चाहते हैं कि लायन सोनी के संरक्षण और लायन जगतपाल की अध्यक्षता में लायन सदस्यों के सहयोग से यह क्लब एक क्लब बन जाये। लायंस इंटरनेशनल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति करते हुए सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *