Sat. Jul 26th, 2025

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

भगवान शिव का सबसे प्रिय माह श्रावण माह माना जाता है। शिव भक्तों की तरफ से इस पावन माह में मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़कर रुद्राभिषेक कर भगवान की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है।

वहीं इस दौरान मेलबर्न के श्री दुर्गा टेंपल में श्रावण माह के पहले सोमवार के उपलक्ष में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा देखने को मिला। श्रद्धालु अपने परिजनों सहित मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए नतमस्तक होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर के पुजारी पंडित सिकंदर ने विधिपूर्वक श्रद्धालुओं का रुद्राभिषेक करवा कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लाइनों में खड़े होकर भगवान शिव का गुणगान एवं जयकारे लगाते हुए नजर आए। एक शिव भक्त नवदीप सिंह नवी ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की भक्ति करने से मन को एक अलग सा सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही अपने माता-पिता के साथ हर श्रावण माह में मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़कर पूजा अर्चना करते रहे हैं।

मंदिर के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी एवं मैनेजमेंट की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *