टारगेट पोस्ट, मेलबर्न।
सचखंड नानकधाम गद्दी नशीन संत त्रिलोचन दास महाराज बुधवार देर रात मेलबर्न पहुंचे। मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं ने गुलदस्ता भेंट कर एवं पुष्प माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
दास दीप चौधरी एवं दास विकास भारद्वाज ने बताया कि संत त्रिलोचन दास महाराज तीन दिन अलग-अलग जगह पर सत्संग करेंगे। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
बता दें कि कुछ दिन पहले संत त्रिलोचन दास महाराज ने सत्संग दौरान संगत को बधाई देते हुए बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दरबार खुलने जा रहा है। इस घोषणा के बाद में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आए हैं। यहां पर राहुल बब्बर, अंकित प्रभाकर, विशाल शर्मा, एचपी भारद्वाज, रवि शर्मा , अमन, मनजीत सिंह , अनू शर्मा, शिवास हांडा व अन्य मौजूद रहे।