Fri. Jul 25th, 2025

बटाला 25 जुलाई ( चरनदीप बेदी / आदर्श तुल्ली/ चेतन शर्मा/ सुमित नारंग/ सुनील युम्मन)

पंजाब के वरिष्ठ नेता और हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने कहा कि जिस तरह से पंजाब में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं, डकैती और हत्याएं हो रही हैं, उससे पंजाब के लोगों में भय और आसंतुष्टि का माहौल बनना सामान्य है।

इसके अलावा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के रवैये के कारण भी दिल्लीवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के बहकावे में आकर बदलाव की सरकार लेकर आई है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब के इतने बुरे हालात हुऐ हैं किसी अन्य सरकार में नहीं देखे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है क्योंकि इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में न तो नशा खत्म हुआ है और न ही लूट व हत्या की घटनाएं रुक रही हैं। भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है और आज हर सरकारी कार्यालय में कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता है।उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल नहीं कर पाए हैं क्योंकि उनके पास गृह विभाग भी है । इसलिए आए दिन होने वाली घटनाओं की जिम्मेदारी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जा सकती है।उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे पंजाब के लोगों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित जीवन जीने के लिए पंजाब में अपना व्यक्तिगत हस्तक्षेप बढ़ाएं क्योंकि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *