मेलबर्न (आजाद शर्मा)
27 जुलाई यानी आज शनिवार रात को मां वैष्णो देवी दरबार हिंदू टेंपल वैरीबी में माता का जागरण बड़ी ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। महामाई के जागरण में भारत के दिल्ली से प्रसिद्ध गायक हरबंस लाल बंसी एवं उनके बेटे आशीष बंसी महामाई का करेंगे गुणगान।
मंदिर कमेटी के चेयरमैन अमन बावा और मुख्य सेवादार ने बताया कि मां के भवन, संगत के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर की तैयारियां हो चुकी है। सभी लोग माता के जागरण में पहुंचकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।