मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ इमीग्रेशन वकील सूरज हांडा की तरफ से एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचखंड नानक धाम गद्दीनशीन संत त्रिलोचन दास महाराज का पहुंचने पर पुष्प मालाएं , आरती कर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। मेलबर्न के प्रसिद्ध गायक देव चंचल ने अपनी मधुर आवाज से महाराज संत त्रिलोचन दास के भजन गाकर संगत को निहाल किया।
संत त्रिलोचन दास महाराज ने सत्संग में प्रवचन करते हुए कहा की इस संसार में भगवान के नाम से बड़ा कुछ और नहीं है। भगवान के नाम में बड़ी ताकत है। जिसके सिर ऊपर उसके भगवान एवं गुरु का हाथ होता है, उसे कोई दुख नहीं होता।
उन्होंने ने कहा कि आप सभी को अपने दिनचर्या में कम से कम दो घड़ी भगवान का गुणगान एवं नाम जरूर लेना चाहिए। 24 मिनट की एक घड़ी होती है 48 मिनट की दो घड़िया एक मुहूर्त बनती। 5 मिनट से शुरुआत करें बाद में आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप भगवान की भक्ति में कितने समय तक लीन हो गए।
उन्होंने बताया कि इस सृष्टि में सबसे अधिक समाधि भगवान शिव 88000 घड़ियों की समाधि है। सावन माह के उपलक्ष में महाराज ने ऊं नमःशिवाय के मंत्र उच्चारण करवाया।
उन्होंने कहा कि अपने आप को ठीक करो, भगवान का नाम ले आपके सारे दुख भगवान का नाम लेने से दूर होंगे। यहां पर दास दीप चौधरी , विकास भारद्वाज, राहुल बब्बर, मनजीत सिंह, अंकित प्रभाकर, चंद्र शर्मा, शिवांस हांडा, मालती, अमन , रवि शर्मा , जगमोहन सिंह व अन्य मौजूद रहे।