मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने मेल्टन इन्डियन सर्विस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत सचदेवा की अध्यक्षता में श्रावण का मिलन कार्यक्रम वाटरगार्डन होटल वाटर गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर आया सावन झूम के नाम से बहुत ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिता एवम् सावन से संबंधित गीतों की प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस आयोजन में 70 के क़रीब क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम् पुरस्कार जीतने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया।विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए । सभी ने इस सुअवसर का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
आस्ट्रेलिया की धरती पर हो रहा यह आयोजन देखते ही बनता था और लिटल इन्डिया का आभास करवा रहा था।गोपाल कृष्ण कालिया भूतपूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद अमृतसर मेन भी इस आयोजन में शामिल हुए।यह वर्णन योग्य है कि मेल्टन इन्डियन सर्विस क्लब जो कि प्रवासी भारतीयों की संस्था है और प्रायः सभी भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।