कलानौर 29 जुलाई( वरिंदर बेदी )
प्राचीन शिव मंदिर कलानौर में सावन महीने के दूसरे सोमवार भारी संख्या में शिव भक्तों द्वारा विशेष तौर पर शिव मंदिर में नतमस्तक होकर भोले शंकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिवाला शिवजी महाराज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत खुलर तथा कमेटी मेंबरों द्वारा शिव भक्तों के सहयोग से शिव भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हुए थे। शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव शंकर जी का दूध दही घी शक्कर गंगाजल बेलपत्र आदि से अभिषेक करवाया गया तथा हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए । इस अवसर पर ओम नमः शिवाय जी का जाप भी किया गया। जिन शिव भक्तों ने सावन सोमवार के व्रत रखे हैं द्वारा शिव कथा का उच्चारण किया गया। शिव मंदिर कमेटी द्वारा संगत में अलग-अलग के प्रकार के लंगर तथा प्रसाद भी बांटे गए।
इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अश्विनी महाजन , सचिव विजय सेठी, मंगतराम विग, जियालाल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मास्टर हंसराज आदित्य भक्तों द्वारा विशेष सेवा निभाई गई।