Wed. Jul 23rd, 2025

महामाई के जागरण में सहयोग देने वालों का तह दिल से धन्यवाद, मातारानी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें– अमन बावा, जितेंद्र चड्डा

लबर्न (आजाद शर्मा )

मां वैष्णो देवी दरबार हिंदू टेंपल वैरीबी में महामाई का जागरण बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाई के जागरण में पहुंचे महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भारत के प्रसिद्ध गायक हरबंस लाल बंसी एवं उनके बेटे आशीष बंसी ने अपनी मधुर आवाज से मां के भजनों के गुणगान से संगतों को निहाल किया।

मातारानी फल देगी, आज नहीं तो, कल देगी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। वहीं , मंदिर कमेटी के प्रबंधकों अमन बावा, जितेंद्र चड्डा, दीपक सूद, चिरंजीव मिन्हास, रूबल , विशाल शर्मा , अनुज ने प्रसिद्ध गायक हरबंस लाल बंसी को करीब 60 सालों से महामाई के जागरण करवाने की सेवा के लिए मां की प्रतिमा देकर विशेष सम्मान किया।

वहीं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *