जम्मू / पंजाब (मुकेश शर्मा)
जम्मू में आतंकी हमले के बाद संदिग्धों को देखे जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
गत दिवस पंजाब और जम्मू कश्मीर बॉर्डर के गांव किड़िया गडियाल में दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार,उन्होंने बड़े-बड़े बैग सहित मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धो को देखा, इससे पहले उन व्यक्तियों को किसी ने नहीं देखा था,इसलिए उन्हें शक हुआ, इसी बीच,जम्मू कश्मीर के पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए और छान बीन की,फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके ।