पठानकोट (मुकेश शर्मा)
थाना तारागढ़ के थाना प्रभारी पर झूठे पर्चे दाखिल करने का आरोप लगाते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से थाना तारागढ़ के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। सुबा कोर कमेटी के सदस्य लखविंदर सिंह वरियाम ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव माजरा में बलविंदर सिंह और अन्य 6 व्यक्तियों पर सोलर प्लेटों संबंधी झूठा मामला दर्ज किया गया है।
उन्हें मारा पीटा भी गया और यह सब पुलिस वालों की आंखों के सामने हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उन्होंने पिंड ख्याला गांव रतनगढ़ में लोगों को प्रताड़ित करने के उदाहरण भी मीडिया के समक्ष रखे । उन्होंने कहा अगर झूठे पर्चे को रद्द नहीं किया गया और उन्हें इंसाफ नहीं दिलवाया गया तो मजबूरन उन्हें धरने पर बैठकर आंदोलन छोड़ना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। वहीं, थाना प्रभारी ने आरोपो को नकारा।