पठानकोट (मुकेश शर्मा)
पठानकोट में संदिग्ध को देखे जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है ।अब डलहौजी रोड पर स्थित मस्जिद में ऐसा ही मामला सामने आया । जिसकी चर्चा सब की जुबान पर है, आज डलहौजी रोड में पड़ती मस्जिद के अंदर एक अनजान युवक नमाज पढ़ने आया ।
जब मौलवी ने उससे पूछताछ की तो वह आक्रामक हो गया और मौलवी पर हमला कर दिया, मौलवी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वह उस अनजान युवक से पूछताछ कर रहे थे,तो वह डर गया उसकी जुबान लड़खड़ाने लगी जिससे उन्हें इस पर शक हुआ, वही मौके पर उपस्थित M.C ने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है सच क्या है यह पुलिस की पूछताछ में सामने आ जाएगा फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।